नई दिल्ली, 26 मई . मध्य प्रदेश में खंडवा बलात्कार मामले पर कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने सोमवार को इसे राज्य का “निर्भया कांड” करार देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ‘बलात्कार की राजधानी’ बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग होने के बावजूद दुष्कर्म के मामलों में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 26 प्रतिशत घटनाओं में पीड़िता आदिवासी महिलाएं हैं.
कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने कहा कि दुर्भाग्य से मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. इन मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होना चाहिए. उनके खिलाफ सख्त से सख्त और जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है.
उल्लेखनीय है कि खंडवा के खालवा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें महिला की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला के पेट की आंतें बाहर मिली हैं. इसके अलावा शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं.
विक्रांत भूरिया ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में एक भयावह घटना घटी है, जहां 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दो व्यक्तियों ने बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. पीड़िता को गंभीर यातनाएं दी गईं और फिर उसकी मौत हो गई. उसकी 16 वर्षीय बेटी ने अपनी मां का शव देखा और वह मौके पर ही बेहोश हो गई.
वहीं, शराब के ब्रांड का नाम ‘त्रिकाल’ रखने और इससे सनातन समुदाय के नाराज होने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की दो नीतियां चलती हैं. एक तरफ शराब को प्रमोट करते हैं, शराब माफियाओं का संरक्षण करते हैं, उनसे मुनाफा कमाने के बाद कहते हैं कि शराबबंदी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सनातन धर्म को अपमान करने का काम किया है. उनके लिए धर्म बड़ा नहीं है, पैसा बड़ा होता है.
–
एएसएच/एकेजे