मध्य प्रदेश : सीएम मोहन यादव और मंत्रियों ने दी होली की शुभकामनाएं

भोपाल, 13 मार्च . रंगों का पर्व होली शुक्रवार को देश के अन्य हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश में धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने राज्य के लोगों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम यादव ने सत्य, अधर्म एवं अत्याचार पर भक्ति की जीत के प्रतीक पर्व होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों से होली की पवित्र अग्नि में सभी नकारात्मक तत्वों को समर्पित कर जीवन में मंगल और शुभता का वरदान मांगने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली पर हम सभी देश और समाज के प्रति अपने अमूल्य योगदान की सिद्धि का संकल्प लें.

राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेशवासियों को रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि होली आत्मीयता और भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने कामना की है कि रंगों का पर्व होली राज्य के लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाएगी.

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली आत्मीयता, प्रेम, सौहार्द्र का पर्व है. इसे सभी के साथ खुशी से मनाएं. होली हमें सामाजिक सद्भाव और समरसता का संदेश देती है. उन्होंने कामना की है कि होली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आए.

उपमुख्यमंत्री ने सबको प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की सलाह दी. उन्होंने प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा लाए.

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने होली पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेशों में कहा है कि रंगों का पर्व होली हमें विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं को मानने वाले लोगों के बीच सौहार्द्र और शांति का संदेश देता है. उन्होंने होली भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है.

एसएनपी/एकेजे