इंदौर, 12 अक्टूबर . मध्य प्रदेश में विजयादशमी के मौके पर विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रमों के अतिरिक्त शस्त्र पूजन किया जा रहा है. इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महेश्वर में होल्कर राजवंश की प्रतिनिधि देवी अहिल्याबाई की तलवार का पूजन किया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महेश्वर के ऐतिहासिक किले में देवी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने विजयादशमी के अवसर पर यहां शस्त्रागार में शस्त्र पूजन किया. नर्मदा तट पर स्थित किले में पहुंचने पर देवी अहिल्याबाई के वंशज यशवंतराव होलकर तृतीय ने मुख्यमंत्री का परम्परागत रूप से स्वागत किया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शस्त्रागार में विशेष तौर पर उस तलवार का पूजन किया जो देवी अहिल्याबाई के शौर्य का प्रतीक है. यह तलवार वह स्वयं धारण करती थीं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि देवी अहिल्याबाई पुण्य प्रताप और परोपकार की पर्याय हैं. आज विजयादशमी के अवसर पर उनकी कर्मभूमि पहुंचकर नमन कर स्वयं को कृतार्थ महसूस कर रहा हूं. इस अवसर पर खरगोन के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
इसके पूर्व हेलीपेड महेश्वर में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग, कलेक्टर खरगोन कर्मवीर शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया.
राज्य में इस बार सरकार ने विजयादशमी के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया. इसके तहत शस्त्र पूजन हो रहा है और राज्य सरकार के मंत्रियों से लेकर तमाम प्रतिनिधि इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शस्त्र पूजन किया. राज्य में शनिवार को जगह-जगह देवी प्रतिमा के विसर्जन के लिए जुलूस भी निकाले जा रहे हैं. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
–
एसएनपी/एएस