मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से दुबई-स्पेन की यात्रा पर

Bhopal , 11 जुलाई . Madhya Pradesh में निवेश बढ़ाने और निवेशक को आकर्षित करने के मकसद से Chief Minister मोहन यादव 13 जुलाई से Dubai और स्पेन की यात्रा पर जा रहे है. आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि Chief Minister यादव 13 से 19 जुलाई को Dubai और स्पेन की यात्रा पर रहेंगे.

यह दौरा Madhya Pradesh की वैश्विक निवेश रणनीति में महत्वपूर्ण कदम होगा. Dubai में Chief Minister यादव की निवेश को लेकर ‘इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल’ के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख बैठक प्रस्तावित है, जहां Madhya Pradesh की औद्योगिक तैयारियों और निवेश नीति को लेकर प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

Chief Minister यादव Dubai में कार्यरत लुलु इंटरनेशनल ग्रुप, लैंडमार्क ग्रुप और नखील ग्रुप जैसी अंतर्राष्ट्रीय रिटेल और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय वार्ता करेंगे, जिनमें प्रदेश में लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउस, रिटेल चेन और निवेश संबंधी अन्य सहयोग पर विचार किया जाएगा.

Chief Minister Dubai के बाद 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान, वह बार्सिलोना में स्पेन की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे. बार्सिलोना में होने वाली बैठकों में टेक्सटाइल, गारमेंट और डिजाइन सेक्टर की अग्रणी कंपनियों से भी चर्चा की जाएगी, जिससे Madhya Pradesh में पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ओडीओपी और वर्धमान सहित टेक्सटाइल क्लस्टर को और गति दी जा सके.

Chief Minister यादव की स्पेन यात्रा का एक बड़ा फोकस पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर भी रहेगा. इन निवेश यात्राओं की खास बात है कि निवेश पर रणनीतिक संवादों की प्रमुखता रहेगी. Chief Minister यादव का उद्देश्य निवेश के जरिए न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है, बल्कि युवाओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ना भी है. यह निवेश यात्राएं Madhya Pradesh की औद्योगिक और आर्थिक आत्मनिर्भरता का रोडमैप बनती जा रही हैं.

राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए एक तरफ जहां Chief Minister विदेशों में प्रवास करते हैं तो वहीं राजधानी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित की गई. इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव आयोजित किए जाते हैं.

एसएनपी/एकेजे