मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुंडाल और रतलाम को दी 247 करोड़ की सौगात

रतलाम, 17 अगस्त . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव रतलाम जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने कुंडाल और रतलाम में कुल 247 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने इस बात की जानकारी आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए दी. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य Government की योजनाओं के बारे में बताया और कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर निशाना साधा.

Chief Minister उज्जैन से सड़क मार्ग से रतलाम सर्किट हाउस पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने महापौर निवास पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद वे कुंडाल गांव पहुंचे, जहां कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान शिव के दर्शन किए. सभा स्थल पर दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन किया गया.

Chief Minister का आदिवासी पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ, और रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने उन्हें तीर-कमान भेंट किए. Chief Minister ने अपने संबोधन में कहा कि रतलाम की सेव और कचौरी पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है, तो लोग उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाएं, इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा और मदद करने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम भी मिलेगा. Chief Minister ने युवाओं को रोजगार देने के लिए पांच साल में 2.5 लाख पद भरने का वादा किया, जिसमें प्रत्येक वर्ष Police विभाग में 7,500 पद भरे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि जो छात्र डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी फीस Government भरेगी. Chief Minister ने महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भाई दूज से ‘लाडली बहना योजना’ के तहत हर बहन को 1,500 रुपए प्रति माह मिलेंगे, और अगले 5 सालों में यह राशि बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी.

Chief Minister ने कार्यक्रम के दौरान कुंडाल में 125 किलोमीटर सड़कों, तीन डैम और तीन बिजली ग्रिड की सौगात दी. उन्होंने बिलपांक में विरूपाक्ष महादेव मंदिर का भी जिक्र करते हुए कहा कि कोटेश्वर और विरूपाक्ष मंदिर के लिए योजना बनाई जाएगी और Government कार्य करेगी.

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन अब जनता ने उसे पूरी तरह नकार दिया है.”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी Supreme court , चुनाव आयोग और सेना जैसी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों में किसानों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि भाजपा Government ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सालाना 12 हजार रुपए देने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि अब किसानों को बिजली बिल से राहत मिलेगी, हर किसान को सोलर पंप दिया जाएगा ताकि वह खुद बिजली बना सके. Chief Minister ने सिंचाई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2002 तक 7.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होती थी, अब यह बढ़कर 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है. 2028 तक यह लक्ष्य 100 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का है.

सीएम मोहन यादव ने बताया कि बदनावर के पास बन रहे पीएम मित्र पार्क से एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को 10 लाख रुपए तक की मदद दी जाएगी. गांव-गांव तक फिर से Governmentी बस सेवा शुरू की जाएगी और शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे के लिए स्कूल, आईटीआई, छात्रावास, तहसील कार्यालय, तालाब एवं उपकेंद्र बनाए जाएंगे.

वीकेयू/एबीएम