उज्जैन, 20 अक्टूबर दीपावली पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ मनाई जा रही है. Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने धार्मिक नगरी उज्जैन के कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली का पर्व मनाया.
दीपावली के मौके पर Chief Minister मोहन यादव ने Sunday को उज्जैन के हामूखेड़ी कुष्ठधाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली मनाई. इस अवसर पर Chief Minister यादव ने कुष्ठ रोगियों को पटाखे, मिठाई तथा उपहार भी वितरित किए. दीपावली की शुभकामनाएं दी.
Chief Minister को अपने बीच पाकर कुष्ठ रोगियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने भी दीपावली का पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाया. कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, Police अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक गण उपस्थित थे.
इस अवसर पर Chief Minister यादव ने कहा कि आज अपने भाई-बहनों के साथ दीपावली त्यौहार मनाने का आनंद आ रहा है. इस शुभ अवसर पर आत्मीयता की ऊष्मा से सभी का कल्याण हो. सभी स्वस्थ हो , समृद्धि की ओर अग्रसर हो.
Chief Minister यादव ने कुष्ठ रोगियों के सहायतार्थ कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवार का नियोजित ढंग से सर्वेक्षण कराया जाए ताकि जो भी आवश्यक सहायता हो शासन उपलब्ध कराएगा. कुष्ठ रोगियों को पेंशन भी सुनिश्चित रूप से मिलेगी.
Chief Minister ने इस अवसर पर उज्जैन शहर में हो रहे चौमुखी विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज टू लेन फोरलेन सड़कों का निर्माण हो रहा है, और रोजगार के लिए फैक्ट्रियों की स्थापना हो रही है. सभी ओर विकास नजर आ रहा है.
इस अवसर पर Chief Minister यादव की प्रेरणा से समाजसेवी प्रकाश यादव द्वारा प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को अपनी ओर से 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की गई.
Chief Minister ने दीपावली के दीए तथा अन्य सामग्री की खरीदी की. हामुखेड़ी से लौटते हुए Chief Minister डॉ. यादव ने राह में नागझिरी रोड पर उमेश की दुकान से दीपावली की सामग्री खरीदी.
Chief Minister ने दुकानदार के साथ आत्मीयता से बात करते हुए दीपावली के दीए, धानी तथा झाड़ू आदि सामग्री खरीदी. Chief Minister यादव द्वारा दुकानदार की बालिका से उसकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अच्छे से पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. Chief Minister ने दुकानदार तथा उपस्थित जनों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
–
एसएनपी/एएपी