मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मनाया छठ, दिया उषा अर्घ्य

उज्जैन, 28 अक्टूबर . छठ पूजा के चौथे दिन लोगों ने Tuesday को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो गया. Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने छठ पूजा के आखिरी दिन छठ पूजा की रस्मों में हिस्सा लिया और उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ दिया.

इस दिन व्रती महिलाएं जल में डुबकी लगाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु और जीवन में ऊर्जा की कामना करती हैं. Tuesday को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ पूजा का समापन किया गया.

Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “पूरा देश छठी मैया के उत्सव में डूबा हुआ है. मैं छठ मैया के इस पावन अवसर पर पूर्वांचल के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हमारी माताओं और बहनों द्वारा कई दिनों तक कठोर उपवास रखने के बाद, यह त्योहार उनके परिवारों की भलाई, हमारे राज्यों और राष्ट्र की प्रगति और हमारी सनातन संस्कृति के मूल्यों को बनाए रखने के लिए मनाया जाता है. एक बार फिर, मैं सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”

उन्होंने कहा कि हमने इस छठ उत्सव को कल इंदौर में और आज उज्जैन में मनाया. बिहार से हमारा बहुत पुराना और अच्छा रिश्ता है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में लगातार देश में विकास हो रहा है.

Chief Minister ने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में लगातार बिहार का विकास हो रहा है. Prime Minister ने बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली के लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट बनाया है, और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमिपूजन किया था. भगवान राम का भी बिहार के साथ संबंध था.

मोहन यादव ने कहा कि हमने मिथिलांचल घाट बनाने की घोषणा की है. वह बन रहा है और जल्द ही तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही हमने इंदौर में भी कई तालाब बनाने की घोषणा की थी. पूरे Madhya Pradesh में जहां-जहां पूर्वांचल के लोग रहते हैं, आने वाले दिनों में हर जगह छठ के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. किसी को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

एसएके/एएस