नई दिल्ली, 3 फरवरी . भारतीय शेयर बाजार में उठापटक के बीच निवेशकों को कई अच्छे मौके मिल रहे हैं. यह बयान दिग्गज निवेशक द्वारा सोमवार को दिया गया.
बाजार के जानेमाने निवेशक मधुसूदन केला ने कहा कि मौजूदा समय में निवेशकों को शेयरों को चुनने में सावधानी बरतनी चाहिए. मजबूत स्टॉक चुनने के लिए बॉटम-अप एप्रोच को अपनाना चाहिए.
मीडिया से बातचीत के दौरान, केला ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को खरीदारी के अच्छे अवसर मिलेंगे. हालांकि, उन्होंने निवेशकों को पिछले कुछ वर्षों में मिले अच्छे रिटर्न की उम्मीद के प्रति आगाह भी किया.
बजट के बाद पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 333 अंक या 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 77,172 और निफ्टी 135 अंक या 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,343 पर था.
इस गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा, मैक्सिको और चीन पर लगाए जाने वाले ट्रेड टैरिफ है.मेटल, टेलीकॉम और रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे अधिक कमजोरी देखी जा रही है.
निफ्टी 50 इंडेक्स सितंबर के आखिर में अपने शिखर से 11 प्रतिशत नीचे आ गया है. यह गिरावट डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों को लेकर चिंताओं सहित कई कारकों से प्रभावित है.
केला, जो जोखिम-लाभ विश्लेषण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाने जाते हैं, वर्तमान में लार्ज-कैप शेयरों में अधिक मूल्य देखते हैं.
निफ्टी सूचकांक वर्तमान में अगले वर्ष के लिए अपनी अनुमानित आय के 18 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो इसके दीर्घकालिक औसत के अनुरूप है.
उन्होंने कहा, “इस वर्ष, मेरा झुकाव लार्ज-कैप शेयरों की ओर अधिक है.” उपभोक्ता शेयर, विशेष रूप से स्टेपल सेगमेंट में क्षेत्रीय ब्रांड, बड़ी कंपनियों से बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रहे हैं.
केला ने कहा कि तीन साल पहले आकर्षक वैल्यूएशन के कारण सरकारी शेयरों पर उनका नजरिया सकारात्मक था. कुछ पीएसयू बैंक निवेशकों को अच्छे अवसर प्रदान कर रहे हैं. हालांकि, निवेशकों को वास्तविक रिटर्न की अपेक्षा करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हुए फायदों के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए. बाजार का उतार-चढ़ाव आपके लिए नए अवसर पैदा करेगा.
–
एबीएस/