माधुरी दीक्षित ने मोहम्मद रफी के क्लासिक हिट ‘ओ मेरा सोना’ पर शेयर किया वीडियो

मुंबई, 4 मार्च . बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अब तक के सबसे पसंदीदा ट्रैक में से एक मोहम्मद रफी के ‘ओ मेरा सोना’ को आधुनिक ट्विस्ट के साथ फिर से तैयार किया है.

मंगलवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आशा भोसले और मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए सदाबहार गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह मशहूर गाना मूल रूप से 1966 की फिल्म “तीसरी मंजिल” में दिखाया गया था, जिसे शम्मी कपूर और आशा पारेख पर फिल्माया गया है.

इस वीडियो में माधुरी एक खूबसूरत सफेद साड़ी पहने हुए हैं और लोकप्रिय ट्रैक पर लिप-सिंक करते हुए अपने शानदार मूव्स दिखा रही हैं. खास बात यह है कि एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन बिल्कुल मेल खा रहे हैं. रील को शेयर करते हुए ‘दिल तो पागल है’ की एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “ओह मेरे सोना रे”

57 वर्षीय अभिनेत्री अक्सर 1990 के दशक के सदाबहार गानों पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए मशहूर अभिनेत्री अक्सर बॉलीवुड के क्लासिक ट्रैक को रीक्रिएट करती हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री माधुरी ने इससे पहले वेलवेट सूट में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं.

इस बीच, ‘देवदास’ की अभिनेत्री जयपुर में सितारों से सजे आईफा में प्रस्तुति देती नजर आएंगी.

माधुरी ने एक बयान में कहा, “आईफा हमेशा मेरी यात्रा का एक विशेष हिस्सा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में, आईफा ने मुझे मेरे कुछ सबसे प्रिय क्षण दिए हैं – चाहे वह दिल को छू लेने वाले प्रदर्शनों के माध्यम से हो या दुनिया भर के प्रशंसकों से जुड़ने के माध्यम से. आईफा अपना ऐतिहासिक सिल्वर जुबली समारोह मना रहा है.

भारतीय सिनेमा में इतने वर्षों तक हिस्सा बन कर गर्व और कृतज्ञता की अत्यधिक भावना महसूस कर रही हूं. संस्कृति और विरासत से समृद्ध शहर जयपुर, राजस्थान में प्रदर्शन करना इस मील के पत्थर को और भी यादगार बनाता है.

कला, सिनेमा और दुनिया भर के दर्शकों को एकजुट करने वाले इस प्रतिष्ठित उत्सव का हिस्सा बनना वास्तव में सम्मान की बात है.”

डीकेएम/