ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनीं माधुरी दीक्षित, राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर मिला एक्ट्रेस को तोहफा

भुवनेश्वर, 7 अगस्त . Bollywood की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई. उन्हें राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस 2025 के भव्य आयोजन के मौके पर Odisha हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया.

यह ऐलान Odisha की राजधानी भुवनेश्वर में हुए एक विशेष समारोह में किया गया, जिसमें राज्य के Chief Minister मोहन चरण माझी और कपड़ा एवं हैंडलूम मंत्री प्रदीप बाला सामंत भी मौजूद रहे.

मंत्री प्रदीप बाला सामंत ने माधुरी दीक्षित की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम Odisha की पारंपरिक बुनाई और हस्तशिल्प विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

माधुरी दीक्षित ने भी राज्य Government को धन्यवाद देते हुए मंच से एक भावुक और प्रेरणादायक भाषण दिया. इसमें Actress ने Odisha के कारीगरों की मेहनत और पारंपरिक बुनाई की जमकर तारीफ की.

एक्ट्रेस ने कहा, “यह मेरे लिए सम्मान और आनंद का विषय है कि आज मैं केवल एक कलाकार नहीं, बल्कि Odisha की जीवंत विरासत की एक प्रशंसक के रूप में आपके सामने खड़ी हूं. यहां के हर धागे, हर वस्त्र में Odisha की आत्मा बसती है.”

उन्होंने बोमकाई साड़ी और संबलपुरी वस्त्रों का विशेष रूप से जिक्र करते हुए बताया कि ये कपड़े केवल परिधान नहीं, बल्कि पीढ़ियों की मेहनत, संस्कृति और पहचान के प्रतीक हैं.

एक्ट्रेस ने कहा, “यह सिर्फ कपड़े नहीं हैं, यह Odisha की रचनात्मकता, सहनशीलता और आत्मा के जीवित प्रमाण हैं.”

माधुरी दीक्षित ने पारंपरिक कारीगरी और शिल्प को संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी से अपील की कि वे Odisha की सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करें और इसे अपनाएं.

एक्ट्रेस ने कहा, “जब हम हैंडलूम चुनते हैं, तो हम गरिमा चुनते हैं. जब हम अपने कारीगरों का समर्थन करते हैं, तो हम अपनी विरासत की रक्षा करते हैं. और जब हम Odisha को पहनते हैं, तो हम गर्व पहनते हैं. आइए मिलकर गर्व से कहें, Odisha रा अस्मिता.”

जेपी/एबीएम