शो ‘अटल’ में युवा अटल की मुश्किलें बढ़ाते नजर आएंगे माधव अभ्यंकर

मुंबई, 18 अप्रैल . कई सफल मराठी शो और नाटकों में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध एक्‍टर माधव अभ्यंकर शो ‘अटल’ में खलनायक, सुदर्शन का किरदार निभाते नजर आएंगे. उनका यह किरदार अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बने शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

माधव का किरदार युवा अटल (व्योम ठक्कर) के जीवन में नई बाधाएं और चुनौतियां लेकर आएगा.

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए माधव ने कहा, ”सुदर्शन एक कट्टर पंडित हैं, जो सामाजिक स्थिति, जाति और धर्म पर अति-रूढ़िवादी विचार रखते हैं. वह परंपरा और सिद्धांतों में दृढ़ विश्वास रखते हैं. वह हर चीज से ऊपर स्थिरता, निरंतरता और नैतिक अखंडता को महत्व देते हैं. वह सदियों पुराने रीति-रिवाजों, मान्यताओं और पीढ़ियों से चले आ रहे नियमों को मानते हैं.”

माधव ने कहा, ”ग्वालियर समुदाय के सम्मानित व्यक्ति के रूप में वह अपने सिद्धांतों के पालन को महत्वपूर्ण मानते हुए संस्कृति के संरक्षण और नैतिक मानकों को बनाए रखने को प्राथमिकता देते हैं. ब्रिटिश अधिकारियों और स्थानीय राजपरिवार के साथ उनके घनिष्ठ संबंध उन्हें दोनों पक्षों के लिए एक मूल्यवान सहयोगी बनाते हैं.”

‘विश्वविनायक’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर एक्‍टर ने कहा कि उनका सुदर्शन का चरित्र और भी अधिक गहन होने का वादा करता है.

यह शो रात 8 बजे एंड टीवी पर प्रसारित होता है.

एमकेएस/