Tuesday , 21 March 2023

मकान दिखाने के बहाने महिला संग अश्लील वीडियो बनाया

गोरखपुर| गोरखपुर में पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. इस गैंग ने एक व्यापारी को मकान दिखाने का झांसा देकर बुलाया. फिर एक महिला संग उसकी जबरदस्ती अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

बदले में व्यापारी से 30 हजार रुपए कैश, सोने की अंगूठी और एटीएम कार्ड लूट लिया. इसके अलावा व्यापारी के एटीएम से 21 हजार रुपए भी निकाल लिए. उसके बाद 3 हजार की अलग से फिरौती भी मांगी गई. परेशान व्यापारी ने इसकी शिकायत कैंट पुलिस से की. पुलिस ने पीड़ित ओम प्रकाश की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी महिला अनिता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह देवरिया के लार पिपरा चौराहा की रहने वाली है.

Check Also

पुलिस की स्ट्राइक:139 बदमाश पकड़े :500 पुलिस सिपाही-अफसरों की 100 टीमें बनाई, 12 घंटे तक चली पूरी कार्रवाई

रविवार को उदयपुर पुलिस एक्शन मोड़ में दिखी. 500 अफसर-जवानों की 100 टीमें सुबह 5 …