Ahmedabad, 26 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को Ahmedabad के हंसलपुर में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ‘ई-विटारा’ को झंडी दिखाई. इस मौके पर Prime Minister मोदी ने कहा कि अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो ईवी चलेगी, उसमें ‘मेड इन इंडिया’ लिखा होगा.
Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि भारत अब वैश्विक स्तर पर ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि अब भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) को 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा. देश में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो गई है.
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि भारत की सफलता की कहानी के बीज करीब 13 साल पहले बोए गए थे. 2012 में जब वे गुजरात के Chief Minister थे, तब उन्होंने मारुति सुज़ुकी को हंसलपुर में जमीन अलॉट की थी. उन्होंने कहा, “विजन तब भी आत्मनिर्भर भारत का था और मेक इन इंडिया का था. हमारे तब के प्रयास आज देश के संकल्पों को पूरा करने में इतनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.”
Prime Minister ने कहा, “इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम में बैटरी सबसे महत्वपूर्ण घटक है. कुछ साल पहले तक भारत पूरी तरह से बैटरियों के लिए आयात पर निर्भर था. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण को मजबूत करने के लिए भारत में भी बैटरी उत्पादन शुरू करना जरूरी था. इसी दृष्टिकोण के साथ हमने 2017 में टीडीएसजी बैटरी प्लांट की नींव रखी. इस कारखाने में, तीन जापानी कंपनियां मिलकर बैटरी सेल का निर्माण करेंगी. यह स्थानीयकरण हमारे आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को नई ताकत देगा.”
Prime Minister ने सभी राज्यों से आग्रह किया कि वे इस मौके का पूरा लाभ उठाएं. उन्होंने कहा, “मैं सभी राज्यों को निमंत्रण देता हूं. आइए, रिफॉर्म की स्पर्धा करें, प्रो-डेवलपमेंट पॉलिसी की स्पर्धा करें, गुड गवर्नेंस की स्पर्धा करें.” इस दौरान पीएम Narendra Modi ने कहा कि देश का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने.
–
डीसीएच/