![]()
jaipur, 26 अक्टूबर . Rajasthan प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि संविधान की रक्षा किसने की है और किसने सिर्फ संविधान की हत्या करने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने शाहबानो प्रकरण और इमरजेंसी का भी जिक्र किया.
मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा और Prime Minister Narendra Modi ने संविधान को बचाने और उसका सम्मान करने का काम किया. राठौड़ ने याद दिलाया कि मोदी ने संसद की सीढ़ियों पर झुककर प्रवेश किया और शपथ ग्रहण से पहले संविधान को सिर पर रखकर प्रणाम किया.
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने सिर्फ संविधान को तोड़-मरोड़कर कई बार अपनी Political जरूरतों के अनुसार बदलने का काम किया.
Rajasthan प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शाहबानो प्रकरण का उदाहरण देते हुए कहा कि जब अदालत ने शाहबानो को राहत दी, तो कांग्रेस ने संविधान में संशोधन कर इस राहत को वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक उदाहरण नहीं है, बल्कि कांग्रेस ने कई बार संविधान के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही संविधान की हत्या करने वाली पार्टी रही है. उन्होंने इमरजेंसी की भी याद दिलाई, जब कांग्रेस ने संविधान को पूरी तरह से नकार दिया और देश के नागरिकों से उनके मौलिक अधिकार छीन लिए. उस समय प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया और लोकतंत्र की नींव हिला दी गई.
मदन राठौड़ ने कहा कि अब कांग्रेस संविधान की बात करती है, लेकिन जब अवसर मिला, तब उसने इसे ताक पर रख दिया. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेताया कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपना इतिहास पढ़ना चाहिए और यह समझना चाहिए कि संविधान का सम्मान कैसे किया जाता है.
राठौड़ ने जोर देकर कहा कि देश की जनता जानती है कि संविधान की रक्षा और सम्मान किसने किया और किसने इसके मूल अधिकारों का हनन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा संविधान की गरिमा बनाए रखी है और इसे अपने हर कदम में सम्मान दिया है.
–
पीआईएम/वीसी