पीएम मोदी का 25 सितंबर को बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित: मदन राठौड़

डूंगरपुर, 18 सितंबर . Rajasthan के डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर GST फॉर नेक्स्ट जनरेशन को लेकर Rajasthan भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कांग्रेस पर विधानसभा भवन में कैमरे को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि 25 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi का बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित है. GST रिफॉर्म से आम जनता को काफी फायदा होने वाला है.

कांग्रेस Rajasthan विधानसभा में लगे cctv को लेकर अफवाह फैला रही है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा हुआ है, इसीलिए ये अफवाह फैलाई जा रही है. जनता अब सब जान चुकी है कोई कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है.

उन्होंने कहा कि मोदी Government ने GST कम करके व्यापारियों को बड़ी सौगात दी है. आज व्यापारी खुश हैं. हम लोग केंद्र Government का धन्यवाद दे रहे हैं. भाजपा Government हमेशा जनहित का कार्य करती है.

राठौड़ ने वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद वर्षों से वोट चोरी करती रही है. सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय नागरिकता मिलने से पहले ही वोट देना शुरू कर दिया था.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी 1980 में ही India की मतदाता बन गई थी, लेकिन उन्होंने 1983 में India की नागरिकता ली थी. सबसे पहले तो इन्ही लोगों ने वोट चोरी किया था और आज हम लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले भी कई बार इनके राज में लोगों के वोट काटे गए थे.

धर्मांतरण के मुद्दे पर राठौड़ ने कहा कि नए कानून आने के बाद अब कोई भी आदिवासियों को बहकाकर धर्म परिवर्तन नहीं करा पाएगा. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने मानगढ़ और वीर बाला काली बाई के पाठ्यक्रम को पुनः जोड़े जाने की जानकारी दी और बताया कि इसे छोटी कक्षाओं से हटाकर बड़ी कक्षाओं में शामिल किया गया है.

सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष के मनोनयन को लेकर पार्टी में चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि यह उनका घरेलू मामला है और ऐसी छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं.

इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, विधायक शंकरलाल डेचा और विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा भी मौजूद थे.

एसएके/डीएससी