भावुक हुए गीतकार मनोज मुंतशिर, बताया ‘तेरी मिट्टी का प्रेरणा स्त्रोत थे आप’

नई दिल्ली, 4 अप्रैल . गीतकार मनोज मुंतशिर ने महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

मुंतशिर ने संवेदनाएं इंस्टाग्राम पर जाहिर की. उन्होंने लिखा, जीवन भर इस बात का अभिमान रहा और रहेगा, कि मेरा नाम आपसे मिलता है. देशभक्ति का पहला पाठ आपकी फिल्मों ने पढ़ाया.

मुंतशिर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, भारत से प्यार करना मुझे भारत कुमार ने सिखाया. आप न होते, तो वो चिंगारी न होती जो मेरी साधारण सी कलम से ‘तेरी मिट्टी’ लिखवा ले. अलविदा मेरे हीरो!

मुंतशिर से पहले स्टार अक्षय कुमार और निर्माता निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी अपने शब्दों से मनोज कुमार के कद का बखान किया.

फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारत के पहले सच्चे मौलिक और प्रतिबद्ध भारतीय फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार जी आज हमें छोड़कर चले गए. एक गौरवान्वित राष्ट्रवादी. दिल से एक कट्टर हिंदू. एक दूरदर्शी निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नया व्याकरण दिया – गीतों के चित्रण का, सार्थक गीतों का, ऐसा सिनेमा जो न केवल मनोरंजन करता था, बल्कि उससे जुड़ाव भी महसूस कराता था.”

अग्निहोत्री ने उनके सिनेमा को अनमोल बताते हुए आगे लिखा, “उन्होंने देशभक्ति को बिना शोरगुल के सिनेमाई बना दिया. उन्होंने राष्ट्रवाद को बिना किसी माफी के काव्यात्मक बना दिया. उधार की आवाजों और दूसरे दर्जे के सौंदर्यशास्त्र के दौर में, उन्होंने अपनी जड़ों से जुड़े रहने का साहस किया. देशभक्त और उनके जैसे कलाकार कभी नहीं मरते. अन्य कलाकार मृत्यु को प्राप्त होते हैं, पर देशभक्त कलाकार कालजयी होते हैं.”

वहीं अक्षय ने भी दिवंगत कलाकार को अपनी बिरादरी की अनमोल संपत्ति बताया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा- इतने अच्छे इंसान और हमारे बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक थे मनोज सर.

केआर/