लखनऊ, 11 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर चला सिलसिला एक बार फिर से चर्चा में है. समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर एक बार फिर नए पोस्टर के जरिए सरकार को घेरा है.
बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा के नेता शौकत अली ने एक पोस्टर लगाया, जिसमें लिखा है – ‘न बंटे न कटे तो फिर स्कूल से क्यों हटे, समाजवादी सोच से जुड़ेंगे, पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे.’ इस पोस्टर में आगे लिखा है, ‘पढ़ाई में पिछड़ा उत्तर प्रदेश, सात लाख बच्चे स्कूल से दूर.’
पोस्टर लगाने वाले मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व सचिव शौकत अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को हमने चेतावनी देने का काम किया है. इस देश और प्रदेश में नौजवान पढ़ नहीं पा रहा, शिक्षा से दूर होता जा रहा है. प्रदेश के सात लाख बच्चे शिक्षा से दूर हो रहे हैं और कहा जा रहा है कि प्रदेश बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि यहां का युवा न तो बंट रहा है, फिर भी शिक्षा से दूर होता जा रहा है. प्रदेश में ऐसा क्या हो रहा है. जिससे बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं. हमारा मुख्यमंत्री से सवाल है कि क्या ऐसा कारण है कि इतने सारे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. इसीलिए, हमने समाजवादी सोच के साथ नारा दिया है कि ‘जुड़ेंगे, पढ़ेंगे और उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.’
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटरों को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने के लिए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था, जिसे लेकर सपा की तरफ से तमाम पोस्टर जारी हुए. चुनाव परिणाम आने के बाद यह सिलसिला कुछ समय के लिए थम गया. एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है.
–
विकेटी/एबीएम