लखनऊ : जीआरपी ने बरामद किए 4 करोड़ रुपए के 350 खोए हुए मोबाइल

Lucknow, 17 अक्टूबर . राजकीय रेलवे Police Lucknow ने लगभग 4 करोड़ रुपए की कीमत के 350 खोए हुए मल्टीमीडिया और आईफोन मोबाइल बरामद किए हैं. जीआरपी अब इन मोबाइल फोन को वापस कर रहा है.

एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने से बात करते हुए कहा कि पिछले एक साल में रेलवे परिसर और चलती ट्रेनों से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन चोरी या गुम हुए थे, जिनकी गुमशुदगी संबंधित थानों में दर्ज कराई गई थी.

रेलवे Police ने थाना Police और सर्विलांस टीम की मदद से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली, Haryana, Rajasthan , Madhya Pradesh और कई अन्य जगहों से इन मोबाइलों को बरामद किया है. एसपी जीआरपी ने इस प्रयास को दीपावली से पहले लोगों के लिए एक ‘तोहफा’ और Police के लिए ‘रिटर्न गिफ्ट’ बताया.

वहीं, त्योहारों के मद्देनजर Lucknow के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया. राजकीय रेलवे Police और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया.

एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने से बात करते हुए कहा कि आरपीएफ के साथ इस ‘जॉइंट ऑपरेशन’ में प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामान, क्लॉक रूम, मीटिंग हॉल, टिकट विंडो और cctv कंट्रोल रूम सहित कई महत्वपूर्ण जगहों की सघन तलाशी ली गई.

उन्होंने कहा कि त्योहारों के कारण बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर जवान तैनात हैं. इसके साथ ही, cctv के जरिए आरपीएफ और जीआरपी की टीमें संदिग्ध गतिविधियों और लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. वहीं, आरपीएफ और जीआरपी की टीम हर प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रही है.

रोहित मिश्रा ने बताया कि स्टेशन पर सादे कपड़े में भी Police बलों को तैनात किया गया है, जो यात्रियों के बीच रहकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं.

एसपी ने दोहराया कि कड़ी निगरानी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रेलवे Police का संकल्प है, जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं. इस दोहरी कार्रवाई ने एक तरफ यात्रियों को राहत दी है, तो दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा को पुख्ता किया है.

एसएके/एबीएम