लखनऊ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: 350 कलाकार करेंगे मेहमानों का मनोरंजन

लखनऊ, 18 फरवरी . उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 शामिल होने आए अतिथि सोमवार को लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) की यात्रा करेंगे. रास्ते में 14 सांस्कृतिक मंचों पर 350 कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर उनका मनोरंजन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

हवाई अड्डे से आईजीपी तक कुल 14 मंच बनाए जा रहे हैं, जिन पर 22 सांस्कृतिक मंडलों के 350 कलाकार प्रदर्शन करेंगे और यहां आने वालों को यूपी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाएंगे.

आईजीपी में 19-20 फरवरी को बॉलीवुड कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. बिरजू महाराज कथक संस्थान द्वारा राम स्तुति पर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की जायेगी.

लोकप्रिय पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर भी अपने मधुर गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.

20 फरवरी को ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज का बैंड और बांसुरीवादक रसिका शेखर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे.

हवाई अड्डे के सामने, हवाई अड्डे को शहीद पथ से जोड़ने वाले फ्लाईओवर के पास, शहीद पथ पर, 1090 क्रॉसिंग, वूमेन पावर लाइन, समता मूलक चौक, संगीत नाटक अकादमी पर शहीदों की प्रतिमा के सामने, लोहिया पथ से होते हुए आईजीपी की ओर जाने वाले फ्लाईओवर से पहले, साथ ही आईजीपी के गेट नंबर एक और दो पर मंच लगाए जाएंगे.

कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन करने वाले अन्य प्रमुख कलाकारों में मथुरा के राजेश शर्मा और जागृति पाल शामिल हैं जो मयूर नृत्य प्रस्तुत करेंगे और अयोध्या के विजय यादव और शीतला प्रसाद वर्मा फरुवाही नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

इसके अलावा प्रकृति यादव अवधी नृत्य प्रस्तुत करेंगी, जबकि आज़मगढ़ के राजेश गौड़ और सतीश कुमार कहरवा नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

उमेश कन्नौजिया सल्तूराम ग़ाज़ीपुर का धोबिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे जबकि प्रीति सिंह और कृति श्रीवास्तव प्रयागराज का ढेड़िया लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगी.

झांसी के निशांत सिंह भदौरिया एवं इमरान खान राय और मथुरा के खजान सिंह एवं महिपाल सिंह की टीम बमरसिया लोकनृत्य प्रस्तुत करेगी.

आशा कुमारी सोनभद्र का झूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगी जबकि संतोष सिंह आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करेंगे और बंटी राणा पीलीभीत का थारू नृत्य प्रस्तुत करेंगी.

एमकेएस/एकेजे