लखनऊ : डिप्टी सीएम का बड़ा एक्शन, अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर गिरी गाज

लखनऊ, 2 जनवरी . भ्रष्टाचार के आरोप में अयोध्या के राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को पद से हटा दिया गया है. उन्हें चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है. इसके साथ ही संविदा पर तैनात लिपिक की मौत के मामले की भी जांच कराई जाएगी. पीड़ित के परिवार ने प्रधानाचार्य पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य के प्रकरण को गंभीरता से लिया है. जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए डिप्टी सीएम ने कार्रवाई की है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार को पद से हटा दिया गया है. उन्हें चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है. डॉ. ज्ञानेन्द्र की प्रताड़ना से संविदा लिपिक प्रभुनाथ मिश्र की मृत्यु के आरोपों की भी जांच कराई जाएगी.

अयोध्या के प्रधानाचार्य की लगातार गंभीर शिकायतें की गई. उन पर पूर्व अनुमोदित फर्मों से क्रय की गई औषधियों, हाउस कीपिंग, बायोमेडिकल वेस्ट, मरीजों के खाने आदि का भुगतान नहीं करते हुए लंबित बिलों का भुगतान करने में कमीशन की मांग के आरोप लगे हैं.

शिकायत के बाद शासन ने 17 मई 2024 को अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की अध्यक्षता में वित्त नियंत्रक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ व अपर जिलाधिकारी (एफ. आर.), अयोध्या की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी. कमेटी ने जांच कर आख्या लोकायुक्त को निर्णय के लिए 23 सितंबर 2024 को प्रेषित कर दी थी.

एसके/एबीएम