मुंबई, 27 अप्रैल . लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच धीमी रह सकती है लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिए आसान रह सकती है इसलिए उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंत ने कहा कि उनकी टीम में एक बदलाव है. शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मयंक यादव की वापसी हुई है.
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन गर्मी को देखते हुए उन्हें पहले बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं है. हार्दिक ने कहा कि गर्मी के बारे में अधिक सोचने की जरूरत नहीं है. हार्दिक ने कहा कि वह इन आंकड़ों के बारे में अधिक नहीं सोचते लेकिन मोमेंटम काम आता है. मुंबई में कर्ण शर्मा और कॉर्बिन बॉश को शामिल किया गया है.
पिच रिपोर्ट – स्क्वायर बाउंड्री 63 मीटर और सीधी बाउंड्री 73 मीटर है जबकि पिच पर घास मौजूद है, हालांकि यह ड्राई भी नजर आ रही है. ऐसे में खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच धीमी भी रह सकती है.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक चाहर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा
इम्पैक्ट सब : जसप्रीत बुमराह, रॉबिन मिन्ज, सत्यनारायण राजू, राज बावा, रीस टॉपली
लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, दिग्वेश राठी, अब्दुल समद, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, मयंक यादव
इम्पैक्ट सब : डेविड मिलर, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह
–
आरआर/