Thursday , 30 March 2023

प्रेमिका के फोन ना उठाने पर प्रेमी ने काटा अपना हाथ

धौलपुर के बाड़ी शहर के मलिकपाड़ा निवासी अशरफ पुत्र असलम ने होली वाले दिन अपने हाथ की नसें काट लीं, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. अशरफ ने बताया कि होली वाले दिन उसने अपनी प्रेमिका के लिए फोन किया, लेकिन प्रेमिका के द्वारा फोन ना उठाने पर वह बेहद गुस्से में आ गया और ब्लड से अपने हाथ को काट लिया. गौरतलब है कि घटना के वक्त अशरफ नशे में था. हाथ काटने के बाद जब खून फर्श पर फैल गया तथा परिजनों ने देखा तो तुरंत उसे लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे.

Check Also

सहरसा कोर्ट में पेशी पर आए कैदी को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

सहरसा . व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा में भारी चूक के बीच अपराधियों ने पेशी के …