प्यार, हंसी और फन से भरपूर होगा ‘पति-पत्नी और पंगा’ : गीता फोगाट और पवन कुमार (आईएएनएस साक्षात्कार)

Mumbai , 3 अगस्त . रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ कलर्स टीवी पर ऑनएयर हो चुका है. इसे फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं. इस शो में मशहूर रेसलर गीता फोगाट और उनके पति पवन कुमार भी हिस्सा ले रहे हैं.

इन दोनों से ने खास बातचीत की. यहां उन्होंने शो और अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए.

: आप दोनों ने इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के बारे में क्यों सोचा?

गीता फोगाट: इस शो को करने की वजह सिंपल है. ये पहला रियलिटी शो है जो पति-पत्नी के रिश्ते में आने वाली चुनौतियों से डील करता है. लेकिन इसमें सब कुछ गंभीर नहीं है; शो में मुश्किल हालातों के अलावा प्यार, हंसी और फन भी रहता है. दर्शकों को यहां कपल के बीच का रियल कनेक्शन देखने को मिलेगा.

पवन कुमार: मैं भी गीता से सहमत हूं. इस शो में वो मुद्दे दिखाए जाएंगे जो एक कपल झेलता है. इसे बहुत कम ही टीवी पर दिखाया जाता है. रिश्ते प्यार और तकरार का संगम होते हैं. शो यही सब दिखाएगा और हम इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं.

: ये तो दिलचस्प लग रहा है, क्या आपको लगता है कि शो में प्यार, फन और हास्य का बैलेंस दिखाई देगा?

पवन कुमार: जी हां, लेकिन इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. हर रिश्ते में प्यार भी होता है और झगड़े भी. एक मजबूत रिश्ता या कपल वो होता है जो एक-दूसरे को समझता है और समस्याओं पर साथ में काम करता है. शो में यही बैलेंस दिखेगा.

: क्या आपको लगता है कि कपल को झगड़े के समय एक-दूसरे को नजरअंदाज करना चाहिए या उन्हें बात करके इसे सुलझाना चाहिए?

पवन कुमार: ईमानदारी से कहूं तो किसी को भी नजरअंदाज न करें, और मेरा ये विश्वास है कि गीता भी आपको यही कहेंगी. जब भी हमारे बीच में असहमति होती है तब भी हम ऐसा नहीं करते. हमें उसे साथ में सुलझाना चाहिए ना कि उसे बढ़ते देना चाहिए.

गीता फोगाट: हां, ये बिल्कुल सही है. नजरअंदाज करना काम नहीं आएगा. अगर कोई समस्या है तो हमें उस पर बात कर उसे सुलझाना चाहिए. जितनी जल्दी हम इसे सुलझाएंगे, आपका रिश्ता उतना मजबूत होगा.

: चलिए बात करते हैं परिपक्वता की. क्या एक रिश्ते में मैच्योरिटी जरूरी है?

पवन कुमार: मुझे लगता है कि एक रिश्ते में भावना और परिपक्वता बहुत जरूरी है. भावनात्मक जुड़ाव के बिना एक रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता, और बिना परिपक्वता के इसे चलाया नहीं जा सकता. ये सही संतुलन की तलाश के बारे में है.

: जब विश्वास की बात आती है, तो क्या एक रिश्ते में स्पेस से कहीं अधिक भरोसा जरूरी है?

गीता फोगाट: ट्रस्ट यानी विश्वास बहुत जरूरी है; इसके बिना किसी भी रिश्ते की नींव नहीं बनाई जा सकती. स्पेस भी जरूरी है, लेकिन विश्वास करना पहले आता है.

इसके अलावा दोनों ने ये भी बताया कि वो अपने झगड़ों को आपस में ही निपटाते हैं, जिसकी वजह से बात आगे नहीं बढ़ती. शो के बारे में उन्होंने अंत में यही कहा कि पति-पत्नी से जुड़ा ये शो बहुत ही खास होने वाला है. किसी भी असली रिश्ते की तरह यहां भी प्यार, तकरार और फन है.

पवन ने ये भी साफ किया कि बहुत से लोगों को लग रहा है कि ये शो झगड़ों को लेकर होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. आप भरोसा रखिए, ये बहुत ही अच्छा शो है, उम्मीद है आप इसे इंजॉय करेंगे.

जेपी/एएस