महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का मुद्दा गरमाया, अबू आजमी की अगुवाई में नेताओं ने अजित पवार से मुलाकात की

Mumbai , 25 जून . महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर राजनीति फिर से गरमाने लगी है. Mumbai में मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि Chief Minister को अवगत कराया है. उपChief Minister को भी इस मुद्दे से अवगत कराया है. अब ये लोग क्या करेंगे पता नहीं, लेकिन हम इस मुद्दे पर ज्यादा बवाल नहीं करना चाहते हैं.

महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि उनके मौलाना और इमामों को पुलिस की तरफ से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी और एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान समेत मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने उपChief Minister से मुलाकात की है.

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी नियम और कानून सिर्फ मुसलमानों के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, “हमने अपनी बात उपChief Minister अजित पवार के सामने रखी है. उन्होंने हमें समाधान निकालने का भरोसा दिया है. अब वो उसे अपने सहयोगी गठबंधन बीजेपी के सामने लेकर कैसे जाते हैं, ये उनकी जिम्मेदारी है.”

अबू आजमी ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर मामले को तूल देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “पूरे देश में अजान होती है, लेकिन Mumbai में सबसे बड़ा विवाद खड़ा होता है. Mumbai में एक आदमी के दबाव की वजह से मुसलमानों के साथ ज्यादती हो रही है.”

इस दौरान वारिस पठान ने कहा कि कुछ नफरती लोगों की बवाल मचाने की आदत है.

जब अबू आजमी से पूछा गया कि क्या इस बार के मानसून सत्र में लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाएंगे. अबू आजमी ने तुरंत कहा, “नहीं.” उन्होंने कहा, “इस बार मानसून सत्र में इस मुद्दे को नहीं उठाएंगे, क्योंकि जब भी इस प्रकार के मुद्दे उठाते हैं, उस पर विवाद दूसरे तरीके से खड़ा कर दिया जाता है.”

डीसीएच/एबीएम