पूजा नहीं करता, भगवान शंकर में है बहुत आस्था : जीतन राम मांझी

गया, 23 जून . Union Minister और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने Monday को कहा कि भले ही वह पूजा नहीं करते, लेकिन भगवान शंकर में उनकी बहुत आस्था है. यही कारण है कि बिना मांगे भगवान सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. जो नहीं सोच भी नहीं सकते, वह पद भी मिल जाता है.

जीतन राम मांझी गया के धर्मसभा भवन में देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में आहूत श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ में शामिल हुए.

इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों वह परिवार के लोगों के साथ केदारनाथ धाम गए थे, लेकिन पूजा करने नहीं गए थे. अपने अंदाज में उन्होंने कहा कि भगवान शंकर से पूछने गए थे कि वह इतनी कृपा क्यों करते हैं? उन्होंने कहा कि उनकी भगवान में बहुत आस्था है.

Union Minister ने कहा, “भगवान से मैं कुछ मांगता नहीं हूं, लेकिन वह सब पूरा करते हैं. जो नहीं सोचता हूं, वह पद भी मिल जाता है. भगवान मुझे खुद उस पद पर पहुंचा देते हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि Chief Minister बनेंगे, लेकिन Chief Minister बना दिया. सांसद बना दिया और फिर केंद्र में मंत्री भी बना दिया है. Prime Minister Narendra Modi भी हमारा हाथ थाम लेते हैं. भोले बाबा मेरे लिए लोगों का दिमाग पलट देते हैं.”

उन्होंने कहा कि जब वह परिवार के साथ केदारनाथ से सकुशल वापस लौट गए, उसके बाद वहां एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना हो गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर की सुविधा भी बंद कर दी गई.

पूर्व Union Minister शाहनवाज हुसैन, सांसद नीरज शेखर, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक उपेंद्र त्यागी, बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

यज्ञ स्थली पर मां ललिता से राष्ट्र की प्रगति, खुशहाली और लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई. पूरा क्षेत्र इस दौरान मंत्रोच्चार से गूंज रहा था. यज्ञ स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं.

एमएनपी/एबीएम/एकेजे