खंडवा, 18 जून . केंद्र Government की ओर से जातिगत जनगणना के जारी किए गए नोटिफिकेशन पर Madhya Pradesh विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यह नोटिफिकेशन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले का लॉलीपॉप है.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार Wednesday को खंडवा जिले के प्रवास पर पहुंचे और यहां उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र Government का यह नोटिफिकेशन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा पूरे देश में जगाई गई अलख का नतीजा है. इसके साथ ही केंद्र Government को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह जातिगत जनगणना क्या 2029 से पहले हो जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश में अलख जगाई थी, इसके बाद ही केंद्र Government को झुकना पड़ा है और इस पर Government ने नोटिफिकेशन निकाला. लेकिन 2029 के चुनाव से पहले केंद्र Government को यह स्पष्ट करना होगा कि क्या चुनाव के पहले जातिगत जनगणना होगी? क्या महिला आरक्षण मिलेगा? क्या चुनाव के पहले परिसीमन होगा? क्योंकि हमें नहीं लगता कि चुनाव के पहले यह सब होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र Government की कथनी और करनी में फर्क है. यह सब बिहार की विधानसभा चुनाव को लेकर दिया गया एक लॉलीपॉप है, वास्तव में यह सब Lok Sabha के पहले समय पर होना चाहिए.
दरअसल पिछले दिनों जातिगत जनगणना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और उसके बाद से ही सियासी दलों में बयानबाजी का दौर जारी है. भाजपा की ओर से जहां Prime Minister, केंद्र Government तथा पार्टी को जातिगत जनगणना का सच्चा हिमायती बताया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने देशव्यापी जातिगत जनगणना को लेकर अभियान चलाया और उसी के चलते केंद्र Government को नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा है. साथ में कांग्रेस की ओर से केंद्र Government और भाजपा की मंशा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. दोनों Political दलों की ओर से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि जातिगत जनगणना का फैसला उन्हीं के प्रयासों के चलते हुआ है. इसके लिए Political कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं.
–
एसएनपी/एएस