Mumbai , 23 जून . Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला Monday को महाराष्ट्र दौरे पर हैं. Mumbai में संसद और राज्य विधान मंडल की अनुमान समितियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसका Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला शुभारंभ करेंगे. संसद की अनुमान समिति की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर स्पीकर ओम बिरला एक स्मारिका का विमोचन भी करेंगे.
फिलहाल स्पीकर ओम बिरला Mumbai पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister एकनाथ शिंदे के अलावा महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ओम बिरला का स्वागत किया.
Mumbai में आयोजित अनुमान समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन में Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी शामिल होंगे. उनके अलावा महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शंकर शिंदे, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और संसद की अनुमान समिति के सभापति संजय जायसवाल उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.
महाराष्ट्र विधानमंडल की अनुमान समिति के सभापति अर्जुन पंडितराव खोतकर स्वागत भाषण देंगे. महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे उद्घाटन सत्र के दौरान धन्यवाद देंगी. भारतीय संसद, राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के विधायी निकायों की अनुमान समितियों के सभापति और सदस्य इस सत्र में हिस्सा लेंगे.
इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी है. भारतीय संसद, राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के विधायी निकायों की अनुमान समितियों के सभापति और सदस्य विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे. ‘प्रशासन में दक्षता और फिजूलखर्ची से बचने के उपाय सुनिश्चित करने के लिए बजट अनुमान समितियों की प्रभावी निगरानी और समीक्षा’ में भूमिका पर चर्चा होगी.
सम्मेलन का समापन 24 जून को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. सम्मेलन में Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला का संबोधन होगा. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, भारत की संसद की अनुमान समिति के सभापति संजय जायसवाल और महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
–
डीसीएच/केआर