रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

नई दिल्ली, 9 मार्च . लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रामलला के दर्शन के लिए सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. बिरला सोमवार को रामलला के दर्शन करने के बाद सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी शामिल होंगे.

लोकसभा अध्यक्ष अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को भी रामलला के दर्शन करेंगे. बिरला सोमवार को सुबह 7 बजे कैफियत एक्सप्रेस से अयोध्या पहुचेंगे. वह सोमवार सुबह 9:15 बजे माहेश्वरी समाज द्वारा बनवाए जा रहे सरस्वती देवी शिवकिशन दमानी भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

शाम 4:30 बजे बिरला अपनी पत्नी डॉ. अमिता बिरला के साथ श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे. शाम 5:30 बजे के बाद वे सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी भाग लेंगे.

अयोध्या दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुबह 9:30 बजे पुनः रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद सुबह 10:30 बजे हनुमान गढ़ी के दर्शन कर आश्रम भ्रमण करेंगे. मंगलवार को ही वह दोपहर 1:45 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

एसटीपी/एबीएम