नोएडा, 1 अप्रैल . लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए नोए़डा में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर तैयार किया गया है. इस सेंटर से पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों ही जिले में चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे और किसी भी गड़बड़ी की आशंका में तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के चलते जिले में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर तैयार किया गया है. इसमें पुलिस और जिला प्रशासन की ज्वाइंट टीम शहर भर में नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि सी-विजिल ऐप, डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया कंट्रोल रूम सहित अन्य माध्यमों से भी नज़र रखी जा रही है.
अगर कोई भी सी-विजिल ऐप में शिकायत करता है तो 100 मिनट में उस शिकायत का निस्तारण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिले में 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जो अलग-अलग जगह पर मौजूद रहेंगे. इसके साथ 27 फ्लाइंग स्क्वाड टीम, 27 स्टैटिक टीम भी तैनात की गई है.
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो चुकी है. आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए नामांकन करने के लिए अंतिम तिथि 4 अप्रैल, 2024 है.
–
पीकेटी/