लोकसभा चुनाव : पीएम मोदी आज यूपी और दिल्ली में करेंगे जनसभा

नई दिल्ली, 20 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:30 बजे बस्ती में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. उसके बाद दोपहर 2:30 बजे श्रावस्ती में एक और रैली को संबोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री शाम छह बजे पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बुधवार को देश भर में होने वाले प्रमुख राजनीतिक कार्यक्रम इस प्रकार हैं –

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल में तीन सार्वजनिक बैठकों और एक रोड शो को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे कांठी में, दोपहर 12:30 बजे घाटल में और उसके बाद दोपहर 2:30 बजे पुरुलिया में एक और जनसभा करेंगे. वह बांकुरा में शाम चार बजे लाल बाजार चौक से एक रोड शो करेंगे जो चक बाजार में समाप्त होगा.

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पश्चिम बंगाल में तीन सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके तहत एक दोपहर 12:50 बजे उत्तर 24 परगना में, दूसरी दोपहर तीन बजे कोलकाता उत्तर (कोलकाता जिला) में और तीसरी शाम चार बजे कोलकाता दक्षिण (कोलकाता जिला) में होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाम छह बजे भलस्वा डेयरी में उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से ‘इंडिया’ ब्लॉक और कांग्रेस के उम्मीदवार उदित राज के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती दोपहर 12 बजे सुल्तानपुर से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी उदयराज वर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी संयुक्त रूप से दोपहर तीन बजे पूर्वी चंपारण के चिरैया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और दोपहर तीन बजे बीआरपी इंटर कॉलेज, जौनपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सपा और ‘इंडिया’ ब्लॉक के संयुक्त उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के समर्थन में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

अखिलेश यादव दोपहर 12:30 बजे बिलरियागंज थाने के पास बाघेला मैदान में और दोपहर दो बजे सिधारी थाने के पास बेहटौलिया तिराहा मैदान में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मतदाताओं से आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से धर्मेंद्र यादव को समर्थन देने का आग्रह करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे वह चरखी दादरी में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे, जिसमें भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:30 बजे वह सोनीपत की अनाज मंडी में एक और सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. बाद में अपराह्न 3:45 बजे उनका इंद्र धनुष सभागार, मुख्य हॉल, सेक्टर-5, पंचकुला में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में भाग लेने का कार्यक्रम है.

रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह हरियाणा के भिवानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9:30 बजे जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:15 बजे बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा में वह मौजूद होंगे. दोपहर 1:55 बजे जौनपुर में और 3:05 बजे सुल्तानपुर में उनकी रैलियां हैं. शाम 4:35 बजे वह सिद्धार्थनगर में और शाम सात बजे बलरामपुर में रैलियां करेंगे.

पीके/एकेजे