लोकसभा चुनाव : पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में चार जनसभाओं को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली, 16 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री सुबह 11:00 बजे लालगंज (आजमगढ़), दोपहर बाद 12:30 बजे जौनपुर, दो बजे भदोही और 3:45 बजे प्रतापगढ़ में जनसभाएं करेंगे.

गुरुवार को देश भर में होने वाले प्रमुख राजनीतिक कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा गुरुवार को ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे. वह सुबह करीब 10 बजे भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे. सुबह 11:10 बजे वह शहर के लिंगराज मंदिर जाएंगे. वहां से वह दोपहर 2:05 बजे एक रैली के लिए बरगढ़ जिले के पदमपुर जाएंगे और उसके बाद शाम 4:15 बजे सुंदरगढ़ में एक और रैली करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12:30 बजे बिहार के सीतामढी और दोपहर दो बजे बिस्फी (मधुबनी) में जनसभा करेंगे. गृह मंत्री का गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जाने का भी कार्यक्रम है, जहां वह नागरिक समाज के सदस्यों और स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे. हालांकि, भाजपा ने कश्मीर घाटी की तीन सीटों से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को अपने बेटे राहुल गांधी के लिए रायबरेली में चुनाव प्रचार करेंगी.

राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी गुरुवार शाम पांच बजे रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1:05 बजे मंझनपुर (कौशांबी), दोपहर 2:20 बजे बांदा और दोपहर 3:25 बजे फतेहपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह 10 बजे लखनऊ में ‘इंडिया’ ब्लॉक के लिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बाद में दिन में, समाजवादी पार्टी प्रमुख दोपहर 12:40 बजे अतर्रा (बांदा), दोपहर दो बजे फतेहपुर और दोपहर 3:10 बजे सिराथू (कौशाम्बी) में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को मधुबनी और दरभंगा में चुनाव प्रचार करेंगे.

लखनऊ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ही पंजाब का दौरा करने वाले हैं. वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद शहर में रोड शो करेंगे.

पीके/एकेजे