लोकसभा चुनाव 2024 : हरिद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने भरा नामांकन

हरिद्वार, 21 मार्च . उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होने हैं. इसको लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट से गुरुवार को खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक दी है.

उमेश कुमार ने हरिद्वार लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्‍होंने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर हरिद्वार सीट से नामांकन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जुटे.

उमेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, “ये हरिद्वार के सम्मान की लड़ाई है. मैं जनता की आवाज उठाऊंगा.”

भाजपा ने हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि, कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है.

स्मिता/एबीएम