नई दिल्ली, 10 दिसंबर . दिल्ली में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में 2020 में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी में शामिल हो गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
ओवैसी द्वारा ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर खजूरी खास के लोगों ने प्रतिक्रिया दी. स्थानीय निवासी मोहित बालियान ने से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि ताहिर हुसैन को हमारे यहां का विधायक ना बनाएं. हमें ऐसी राजनीति नहीं चाहिए. उन्होंने ओवैसी से निवेदन किया कि इस क्षेत्र को बेकार ना करें. इस क्षेत्र का पहले से नाश हो चुका है. मोहित बालियान ने आगे कहा कि सभी जानते हैं ताहिर हुसैन सबसे बड़ा गुंडा है.
एक सवाल के जवाब में मोहित ने कहा कि उस दौरान मेरी बहन की शादी थी. हमारा करीब 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. हमें आज तक एक रुपये भी नहीं मिला. हमें सरकार से कोई समर्थन नहीं मिला और केजरीवाल सरकार ने जो घोषणा की थी हमें कुछ नहीं मिला. हमने कोर्ट के भी दरवाजे खटखटाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
दंगों के दौरान आईबी में तैनात अंकित की हत्या हुई थी. अंकित के परिवार के अलावा लोगों ने यहां से पलयान किया है. इस सवाल के जवाब में मोहित ने कहा कि अंकित का परिवार यहां नहीं रहता है. इसके अलावा भी यहां से बहुत लोगों ने पलायन किया है. मूंगानगर, नेहरू बिहार और मुस्तफाबाद से बहुत लोगों ने पलायन किया है. मुस्तफाबाद को 90 प्रतिशत हिंदू छोड़कर चले गए हैं. यहां डर का माहौल है.
खजूरी खास के स्थानीय निवासी आदेश कुमार भाटी ने से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि ताहिर हुसैन देशद्रोही है, उसे टिकट कैसे दिया जा रहा है? देशद्रोही को देश से बाहर करना चाहिए. डर की वजह से अंकित का परिवार दिल्ली से चला गया है.
वहीं एक अन्य स्थानीय निवास मनोज ने से बात की. दिल्ली दंगे के दौरान आईबी में तैनात अंकित की हत्या कर दी गई थी. इस सवाल के जवाब में मनोज ने कहा कि अंकित को बुरी तरह मारा गया था. उसके पूरे शरीर पर चाकू लगे हुए थे, जगह-जगह से खून निकल रहा था. उसकी हत्या कर उसे नाले में फेंक दिया गया था.
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को एआईएमआईएम पार्टी से टिकट मिलने के सवाल पर मनोज ने कहा कि ताहिर हुसैन अपराधी है. इन लोगों की ये गंदी राजनीति है, ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है, जिसने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया. दिल्ली की राजनीति बहुत गंदी हो चुकी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डर के कारण अंकित का परिवार गाजियाबाद शिफ्ट हो गया है.
–
एफजेड/