बिहार के गयाजी में 26 जुलाई को लोजपा (आर) की नव संकल्प महासभा, डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना

गयाजी, 25 जुलाई . बिहार की राजनीतिक सरगर्मी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 26 जुलाई को गयाजी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में “नव संकल्प महासभा” का भव्य आयोजन करने जा रही है. इस महासभा में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

नव संकल्प महासभा को लेकर गांधी मैदान में विशाल पंडाल का निर्माण कार्य जोरों पर है. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह सहित कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे मैदान का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की. पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, इस रैली में लगभग डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसको लेकर एक हजार से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है, जबकि स्थानीय लोग पैदल ही ताशा, नगाड़ा और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ रैली स्थल तक पहुंचेंगे. रैली को जन उत्सव का रूप देने की तैयारी है.

राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह नव संकल्प महासभा दरअसल पार्टी के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन को लेकर हो रहे कार्यक्रमों की एक कड़ी है. उन्होंने कहा कि यह हमारा पांचवां प्रमंडलीय कार्यक्रम है. चिराग पासवान जी की सोच है कि बिहार के हर कोने में जाकर विकास की अलख जगाई जाए. बिहार आज भी पीछे है और इसका कारण हमारी मौजूदा व्यवस्था है. हमारा उद्देश्य है कि हर विधानसभा में जनता से संवाद हो और उन्हें बताया जाए कि लोजपा (रामविलास) बिहार को विकसित राज्य कैसे बना सकती है.

अरविंद सिंह ने कहा कि यह सभा आगामी 2025 विधानसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि एनडीए के साथ मिलकर 225+ सीटें हासिल की जाएं और जहां लोजपा (रामविलास) चुनाव लड़ेगी, वहां 100 फीसदी जीत का संकल्प लिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में गया, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद और अरवल सहित पूरे मगध प्रमंडल से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, युवा साथी, पदाधिकारी और आम जनता शामिल होंगे. सभी वर्गों और समुदायों से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पीएसके