लोजपा ने दिल्ली पुलिस से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

New Delhi, 21 जुलाई . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने दिल्ली Police से Union Minister चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का औपचारिक अनुरोध किया है. पार्टी ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इस मामले को लेकर Police आयुक्त से भी मुलाकात की गई है.

लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके बाजपेयी ने से बातचीत के दौरान कहा कि Union Minister और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को धमकी दी जा रही है. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता चिंतित रहते हैं. हम लोगों ने गृह मंत्री से इसकी शिकायत की. हम लोगों ने चिराग पासवान को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है. गृह मंत्रालय ने कमिश्नर दिल्ली Police को इसे फॉरवर्ड किया.

उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं ने दिल्ली Police कमिश्नर से मीटिंग की और सब विस्‍तार से बताया. हम लोगों ने उनको एक प्रेजेंटेशन दिया है, जो सिक्योरिटी थ्रेट मिला था. चिराग पासवान को धमकियां मिलती रही हैं. कमिश्नर ने शीघ्र ही समाधान करने के लिए कहा है.

उन्होंने कहा कि उभरते हुए युवा नेता की जान को खतरा है. वह कैबिनेट मंत्री हैं, इसलिए केंद्र Government को सावधानीपूर्वक इस पर जल्‍द फैसला करना चाहिए, यही हमारी मांग है.

बता दें कि Union Minister और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को धमकी देने वाले शख्स को Police ने गिरफ्तार कर लिया है. समस्तीपुर Police ने आरोपी को बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया है. सक्रिय राजनीति में आने से पहले चिराग Bollywood के एक्टर भी रह चुके हैं.

सिनेमा जगत से करियर की शुरुआत करने वाले चिराग पासवान इस वक्त अपने पिता रामविलास पासवान की Political विरासत संभाल रहे हैं. चिराग पासवान ने Lok Sabha चुनाव में हाजीपुर सीट से जीत हासिल की थी.

एएसएच/एबीएम