मुंबई, 9 फरवरी . अपने संजीदा किरदारों के लिए मशहूूर एक्टर गुलशन देवैया ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘लिटिल थॉमस’ ने उनके लिए डिटॉक्स का काम किया और अपने भीतर के बच्चे के साथ फिर से जुड़ने का मौका दिया हैै.
उन्होंने कहा, ”लिटिल थॉमस’ में मेरे ग्रे-शेड किरदार ने मुझेे एक ताजा बदलाव दिया. यह एक सिनेमाई यात्रा थी, जिसने मुझे पहले कभी न देखे गए किरदार की भूमिका निभाने का मौका दिया.”
अभिनेता ने कहा कि ‘गन्स एंड गुलाब्स’ और ‘दुरंगा’ में पात्रों की जटिलताओं को समझने के बाद, ‘लिटिल थॉमस’ एक “सिनेमाई पैलेट क्लींजर” बन गई.
उन्होंने कहा, ”एक अभिनेता के रूप में विभिन्न शैलियों और पात्रों को नेविगेट करना महत्वपूर्ण है. ‘लिटिल थॉमस’ ने उस रचनात्मकता को फैलाने का सही अवसर प्रदान किया.”
फिल्म का निर्देशन कौशल ओझा ने किया है. इसमें रसिका दुग्गल भी हैं.
–
एमकेएस/एबीएम