उदित राज की तरह कांग्रेस में कई नेता ‘बेचैन आत्मा’ हैं : दिलीप जायसवाल

पटना, 8 मई . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान पर कहा कि कांग्रेस में कई नेता हैं. सभी के बयानों पर प्रतिक्रिया तो नहीं दी जा सकती है. कांग्रेस में राहुल गांधी या फिर मल्लिकार्जुन खड़गे बयान देते तो स्वाभाविक है कि टिप्पणी की जा सकती है. लेकिन, कांग्रेस में इतने नेता हैं, सभी के बयानों पर प्रतिक्रिया देना संभव नहीं. उदित राज जैसे कई कांग्रेस में हैं, जो ‘बेचैन आत्मा’ हैं, उनके बयानों पर क्या प्रतिक्रिया दें.

उदित राज ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ‘सिंदूर’ की जगह कोई और नाम भी हो सकता था.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत देश चला रहे हैं. पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि एक-एक आतंकी को खोजकर मिट्टी में मिलाया जाएगा. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि अगर हमारी सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को सलाम है, जिस तरह से उन्होंने सफलतापूर्वक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. हालांकि, अभी कुछ लोग बचे हैं, जब तक एक-एक आतंकी को मार नहीं दिया जाता, भारत चुप नहीं बैठेगा. सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने भारतीय सेना के पराक्रम को सराहा है.

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने खूब विकास किया है और हमारे पास जनता के साथ साझा करने के लिए कई उदाहरण हैं, जो दर्शाते हैं कि कैसे एनडीए सरकार ने ‘विकसित बिहार’ के सपने को पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम किया है.

बता दें कि इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं.

डीकेएम/एबीएम