नई दिल्ली, 9 जनवरी . हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “आम आदमी पार्टी की हिमाचल में जमानत जब्त हुई थी. दिल्ली के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल का बुरा हाल होने वाला है.”
इंडी अलायंस में पड़ रही फूट पर उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इनका एक ही मकसद था कि लोकसभा के चुनाव में नरेंद्र मोदी को कैसे भी हराया जाए. लोकसभा चुनाव में इनका क्या हाल हुआ सभी जानते हैं. यह सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए गठबंधन में आए थे. हरियाणा के विधानसभा चुनाव में गठबंधन का हाल सभी ने देख लिया है. इंडी अलायंस में फूट पड़ चुकी है और इसका उदाहरण इंडी अलायंस में शामिल अन्य दलों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर जाहिर कर दिया है. कांग्रेस के साथ कोई भी साथ नहीं चलना चाहता है. अब कांग्रेस से सभी किनारा करना चाहते हैं. कांग्रेस के साथ जो भी गठबंधन में गए वह तबाह हुए हैं.
शिवसेना (यूबीटी) द्वारा सामना में राज्यपाल को गृह मंत्रालय का एजेंट बताए जाने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि यह गलत बयान है, इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए.
केजरीवाल की पुजारी और ग्रंथियों को 18000 महीना सैलरी देने पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपनी हार दिख रही है, इसलिए यह सनातन की ओर जाते हुए ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं. जनता सब जानती है कि केजरीवाल इस योजना को क्यों लेकर आए हैं. यह सिर्फ चुनावी स्टंट है.
दिल्ली में कांग्रेस की घोषणाओं पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणा करती है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बड़ी-बड़ी घोषणा की थी, हिमाचल में आज क्या हो रहा है सभी को पता है, सारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं. कांग्रेस यहां पर एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई. डेढ़ लाख नौकरियां खत्म कर दी गईं. लोगों से बिजली सब्सिडी छोड़ने की बात कही जा रही है.
–
डीकेएम/केआर