हरियाणा, महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी बनेगी भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार : दया शंकर सिंह

बलिया, 24 जनवरी . उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शुक्रवार को टाउन पॉलिटेक्निक बलिया के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र की तर्ज पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को बड़ी जीत मिलने जा रही है.

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के मथुरा में यमुना नदी में आचमन की चुनौती पर उन्होंने कहा कि समय आने पर हम लोग आचमन भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वहां पूरी कैबिनेट के साथ स्नान भी करेंगे. उसकी तैयारी चल रही है.

दयाशंकर सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना हम यमुना को साफ कर रहे हैं, उतनी ही गंदगी केजरीवाल भेज रहे हैं. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, तब दिल्ली में यमुना भी साफ होगी. आचमन के साथ स्नान भी होंगे. इसके बाद मथुरा यमुना साफ हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े झूठे हैं. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. वो कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सुरक्षा नहीं लेंगे. लेकिन, वो सब कुछ उसके उलटा कर रहे हैं. गाड़ी सबसे बड़ी चल रही है. सुरक्षा सबसे ज्यादा है. इसके बाद शीशमहल का हाल तो सभी देख चुके हैं. उसमें रहने के लिए वह कितना बेताब हैं. अब इनका झूठ ज्यादा दिन नहीं चलेगा. दिल्ली में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है.

विकेटी/