नई दिल्ली, 11 फरवरी . कांग्रेस के लोकसभा सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंगलवार को दावा किया कि पंजाब भी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को नकार देगा और दिल्ली के वोटर्स ने जैसे उन्हें सत्ता से बाहर किया, पंजाब के लोग भी वैसा ही करेंगे.
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, वहां के मंत्रियों और पार्टी विधायकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक से ‘आप’ की पंजाब इकाई के अंदर आंतरिक असंतोष की अटकलें लगाई जा रही हैं.
गुरदासपुर सांसद रंधावा ने समाचार एजेंसी से कहा, “यह बैठक ‘आप’ के डर का संकेत है. उन्होंने दिल्ली के लोगों से कहा कि अगर उनकी पार्टी भ्रष्ट है, तो उन्हें वोट न दें. लोगों ने उन्हें नकार दिया. पंजाब में भी यही स्थिति है, जहां कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कई झूठे वादे किए और अब केजरीवाल को हार का डर है.”
केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री मान पर कटाक्ष करते हुए रंधावा ने कहा, “केजरीवाल ने कभी दावा किया था कि उन्हें सरकारी आवास नहीं चाहिए. उन्होंने अब अपने लिए ‘शीश महल’ बनवा लिया है. भगवंत मान ने कभी सुरक्षा लेने से मना कर दिया था, अब पंजाब में सबसे अधिक सुरक्षा प्राप्त कर रहे हैं.”
केजरीवाल के पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने की अटकलों पर कांग्रेस नेता ने कहा, “पंजाबी कभी भी बाहरी लोगों को अपना नेता नहीं मानते. अगर केजरीवाल सीएम बनने की कोशिश करते हैं, तो इतिहास में यह लिखा जाएगा कि जैसे अंग्रेजों ने भारत को लूटा, वैसे ही केजरीवाल पंजाब को लूटने आए हैं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो पंजाब में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे.”
रंधावा ने आरोप लगाया कि दोनों नेता पंजाब में भी हारने से “डर” रहे हैं. आप की पंजाब इकाई के अंदर बढ़ते असंतोष के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ विधायक पार्टी के नेतृत्व से नाखुश हैं, जबकि कई अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.
–
एससीएच/एकेजे