विदिशा, 4 जुलाई . Madhya Pradesh के विदिशा जिले में राज्य और केंद्र Government ने साथ मिलकर कमजोर जनजातीय परिवारों के आवास बनवाएं. यह आवास केंद्र Governmentी की ओर से शुरू की गई ‘Prime Minister जनमन आवास योजना’ के तहत बनाए गए, जिसका मुख्य उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है.
‘Prime Minister जनमन आवास योजना’ न केवल उन्हें पक्के घर उपलब्ध कराती है, बल्कि उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान करती है. केंद्र और राज्य Government ने मिलकर विदिशा जिले में 448 आवास बनाए है. इन घरों को सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिनमें नल का पानी, बिजली, सड़क और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
ट्राइबल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर संतोष ने बताया कि हमने Friday को विदिशा जिले के नया गांव और आजाद नगर बस्ती का दौरा किया था. यहां पर Prime Minister मोदी की जनकल्याण योजना से इन लोगों को लाभ मिल रहा है. सड़क, बिजली पानी जैसी सुविधाओं में भी सुधार हुआ है. सभी को पीएम जनमन आवास योजना का लाभ भी मिला है. इसके अलावा पीएम सम्मान निधि, मुफ्त राशन आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं भी लोगों को मिल रही है.
गंज बासौदा के अपर जिलाधिकारी अंकित पटेल ने बताया, “हमने नया गांव और आजाद नगर बस्ती के लोगों से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरीके से उनके जीवन में बदलाव आया है. शिक्षा सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं उनके गांव में पहुंची हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को किट दी जाती है. इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के तहत छह हजार रुपए सालाना किसानों को मिलते हैं.”
विदिशा जिले की नया गांव की रहने वाली 50 वर्षीय फूलबाई ने बताया कि वह आदिवासी समुदाय से हैं. उनके तीन बेटे हैं. तीनों बेटों को जनमन Prime Minister आवास के तहत पक्का घर मिल गया है. पहले कच्ची टपरी होती थी, रात को बारिश आने पर पानी भर जाता था. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया.
22 वर्षीय नेहा ने समाचार एजेंसी से कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं. उनके पति मजदूरी करते हैं, उनकी कच्ची टपरी थी. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका भी यहां पर घर होगा, लेकिन पक्का घर मिलने से परिवार खुश है और अन्य सुविधाएं भी गांव में उपलब्ध हो रही हैं.
विदिशा जिले के ग्राम पंचायत भटनी तहसील गंज बासौदा में जनमन आवास योजना के तहत आदिवासियों के लिए 48 मकान बनाए गए हैं. इनमें से अब तक 42 परिवारों को मकान मिल चुका है, छह का अभी निर्माण हो रहा है. आजाद नगर बस्ती में 237 आदिवासी परिवार रहता है. ये लोग पूरी तरह से मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं. इन लोगों ने बताया कि इस बस्ती में पहले मूलभूत सुविधाओं का अभाव था. सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही थी. अब गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है, इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्यकर्मी देखने आते हैं, उन्हें गर्भवती किट दी जाती है. इसके लिए ग्रामीणों ने Prime Minister मोदी का आभार व्यक्त किया है.
तहसील गंज मसौदा ग्राम पंचायत भाटनी के सरपंच पति धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि यहां की राज्य Government और केंद्र Government की तरफ से लोगों को काफी मदद की गई है. यहां पर पहले लोगों को काफी दिक्कत होती थी सड़क नहीं थी लेकिन अब पक्की सड़क है.”
आजाद नगर बस्ती के रहने वाले राम सिंह और एक अन्य युवक ने बताया कि सभी लोग यहां पर आदिवासी समाज के हैं. पीएम जनमन योजना के तहत आवास मिला, पक्की सड़कें बन गई है, पास में ही आंगनबाड़ी खुलने से बच्चे पढ़ने के लिए जाने लगे.
आजाद नगर बस्ती ग्राम पंचायत भटनी के सरपंच मिनटि रघुवंशी के पति धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया इस गांव में 237 लोग रहते हैं, 48 घर पीएम जन मन आवास के तहत बनाए गए हैं. 42 घर पूरी तरह बनकर तैयार हो गए हैं, छह मकान निर्माणाधीन हैं. इस गांव में पहले कुछ व्यवस्था नहीं थी. पास में ही पांचवी तक स्कूल भी बन गया है, आरसीसी की सड़क बनाई गई है. गांव में हर घर नल से जल की भी व्यवस्था की जा रही है. पहले कुएं से पानी लेकर आते थे. Prime Minister Narendra Modi की Government के आने के बाद इस काम में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं. अब लोगों को काम-धंधा भी यहीं पर आसपास मिल जाता है. बच्चे भी पढ़ रहे हैं. हर तरफ से सुविधाएं दी जा रही हैं.
–
एएसएच/एकेजे