जिंदगी एक चोट करती है और हम जवाब देते हैं : पुलकित सम्राट

Mumbai , 26 नवंबर . Actor पुलकित सम्राट जल्द ही ‘राहु केतु’ से सिनेमाघरों में दस्तक देंगे. Wednesday को Actor ने अपने प्रशंसकों को बताया कि उन्हें अभिनय के अलावा और क्या पसंद है.

पुलकित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पारंपरिक अंदाज में कुर्ता-पायजामा पहने हुए लगन के साथ तबला बजा रहे हैं. उनके हाथों की ऊंगलियां तबले पर इतनी तेजी और लय के साथ चल रही हैं, जिसे देखकर उनके आसपास के लोग हैरान नजर आ रहे हैं.

वीडियो में उनके चेहरे पर एकाग्रता और सुकून साफ झलक रहा है. वीडियो शेयर कर पुलकित ने बहुत ही खूबसूरत और गहरी बात लिखी. उन्होंने लिखा, “जब भी मैं तबले के पास बैठता हूं, मुझे जिंदगी की याद आ जाती है कि जिंदगी एक चोट करती है, और हम जवाब देते हैं, एक ताल के साथ. कभी धीरे, कभी जोर से, पूरे धमाके के साथ.”

पुलकित के फैंस को उनका ये खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया के साथ Actor की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “तबला भी कमाल का बजा रहे हो और बात भी दिल तक पहुंच गई.”

Actor हमेशा से ही मल्टी-टैलेंटेड रहे हैं. वह अभिनय के अलावा, संगीत और डांस में भी खास रुचि रखते हैं. social media पर अक्सर वह अपने इस टैलेंट का नमूना पेश करते रहते हैं. वहीं, उनका नया टैलेंट प्रशंसकों को ज्यादा पसंद आ रहा है.

Actor जल्द ही वरुण शर्मा और शालिनी पांडे के साथ फिल्म ‘राहु-केतु’ के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाने आ रहे हैं. विपुल विग द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो करेगा.

इससे पहले दोनों ‘फुकरे’, ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘फुकरे-3’, और ‘डौली की डोली’ में नजर आ चुके हैं. वहीं, दर्शक भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. अब दर्शक उन्हें ‘राहु केतु’ में फिर से देखने के लिए उत्साहित हैं.

एनएस/एबीएम