दिल्ली में भ्रष्ट अधिकारियों का सफाया कर रहे उपराज्यपाल : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली,4 सितंबर . दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सुनीता केजरीवाल के
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट और दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियों को लेकर आप को घेरा.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पिछले 10 सालों से दिल्ली की हालत खराब करने में आम आदमी पार्टी का हाथ है. दिल्ली के उपराज्यपाल को अधिकार दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि जब इन लोगों के पास सत्ता थी तो ये अपने गुर्गों को डेढ़-दो लाख की सैलरी देकर गद्दी पर बैठाते थे.

अब जब उपराज्यपाल इस गंदगी को साफ कर रहे हैं तो इन्हें बुरा लग रहा है. जो पैसा दिल्ली के विकास पर खर्च होना चाहिए था, उसे इन लोगों ने अपने गुर्गों को दिल्ली में मलाईदार पदों पर बिठाकर लाखों रुपये सैलरी देने में खर्च कर दिया.

उन्होंने आगे कहा कि स्वाति मालीवाल को अपने पद से इस्तीफा दिए 5 महीने हो गए हैं, वह विभाग अभी भी खाली है. वहां पांच सौ से ज्यादा फाइलें जमा हैं, जिन पर कोई गौर नहीं कर रहा है.

आज 60 विधायकों वाली पार्टी मुख्यमंत्री नहीं चुन सकती. क्योंकि पार्टी में सभी भ्रष्ट लोग बैठे हैं. लेकिन अब दिल्ली को अच्छे प्रशासन की जरूरत है. अगर केंद्र सरकार दिल्ली के प्रशासन को बेहतर बनाने के लिए उपराज्यपाल को अधिकार देती है, तो उन्हें इसे साबित करने देना चाहिए.

सुनीता केजरीवाल के एक्स पर पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि दो अपराधी जमानत पर रिहा हो गए हैं. उनमें से एक ने एक महिला के साथ बदसलूकी की है. एक महिला उसके लिए लिख रही है, “सुकून भरा दिन” इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है?

उन्होंने कहा, “कम से कम सुनीता केजरीवाल को इतना तो सोचना चाहिए था कि वह खुद भी एक महिला हैं और एक महिला के साथ उसके घर में बदसलूकी हुई है. उसका आरोपी आपके सामने बैठा हो तो, तभी अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस मामले की साजिश में कितने लोग शामिल थे.”

आरके/एफजेड