New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिल्ली डीडीए ने रोहिणी में एक नई लाइब्रेरी ‘आरंभ पुस्तकालय’ का उद्घाटन किया. यह छात्रों और करियर की तैयारी करने वालों के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी.
पुस्तकालय का उद्घाटन दिल्ली के उपGovernor विनय कुमार सक्सेना ने किया. उन्होंने कहा कि ‘सेवा दिवस’ के अवसर पर Prime Minister मोदी के जन्मदिन पर यह लाइब्रेरी देश को समर्पित की गई है. दिल्ली में यह चौथी ‘आरंभ पुस्तकालय’ है, इससे पहले राजेंद्र नगर, आदर्श नगर और द्वारका में भी ऐसी सुविधाएं शुरू की जा चुकी हैं.
डीडीए के अनुसार, ये पुस्तकालय छात्रों को महंगे प्राइवेट रीडिंग रूम से राहत दिलाएंगे. इसमें बैठकर छात्र कम समय में अधिक सुविधाओं में पढ़ाई कर सकते हैं. विकासपुरी में पांचवीं लाइब्रेरी भी जल्द ही शुरू होने वाली है.
उपGovernor ने Prime Minister मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि शिक्षा, खासकर कम साधन वाले छात्रों के लिए, हमेशा से ही पीएम मोदी की प्राथमिकता रही है. उन्हें पूरा विश्वास है कि रोहिणी के लोग इस नई लाइब्रेरी का भरपूर लाभ उठाएंगे.
उन्होंने कहा कि पूरे दिल्ली में Prime Minister का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. पीएम का शिक्षा के प्रति बहुत फोकस रहता है उनकी सोच है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले. इसी बात को ध्यान में रखकर इस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है.
सक्सेना ने कहा कि पिछले साल राजेंद्र नगर में घटना घटने के बाद से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी ताकि दूसरे राज्यों से पढ़ने आए छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि एक साल से कम समय में चौथी लाइब्रेरी बन गई है. अभी तक बनी तीनों लाइब्रेरी में छात्र अच्छे से पढ़ाई कर रहे हैं; उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.
विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि अभी इस लाइब्रेरी में 44 सीटें हैं; 17 छात्रों ने आज यहां एडमिशन लिया है. 24 घंटे ये लाइब्रेरी चलेगी जिससे छात्रों को कोई परेशानी न हो.
–
एसएके/डीएससी