![]()
बीजिंग, 19 नवंबर . चीनी Prime Minister ली छ्यांग ने मॉस्को के क्रेमलिन में रूसी President व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. ली छ्यांग ने सबसे पहले रूसी President पुतिन को चीनी President शी चिनफिंग की ओर से हार्दिक अभिवादन और शुभकामनाएं दीं.
ली छ्यांग ने कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, नए युग में चीन-रूस व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदारी का संचालन उच्च स्तर पर बना हुआ है. इस वर्ष की शुरुआत से, President शी चिनफिंग और President पुतिन दो बार मिल चुके हैं और चीन-रूस संबंधों के आगे विकास की दिशा तय कर चुके हैं. चीन रूस के साथ मिलकर स्थायी मित्रता की मूल आकांक्षा को बनाए रखने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने और दोनों देशों के विकास व पुनरुद्धार में बेहतर योगदान देने को तैयार है. दोनों पक्षों को शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) थ्येनचिन शिखर सम्मेलन के परिणामों को लागू करने और एससीओ के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना जारी रखना चाहिए.
पुतिन ने ली छ्यांग से President शी चिनफिंग को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देने, 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन के सफल आयोजन के लिए बधाई देने और चीन के साथ घनिष्ठ उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखने, आपसी लाभ वाले सहयोग का विस्तार करने, बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और आम विकास को बढ़ावा देने की रूस की इच्छा व्यक्त करने का आग्रह किया.
चीनी Prime Minister ली छ्यांग ने मॉस्को में मंगोलियाई Prime Minister गोम्बोजाविन जंदनशातर से मुलाकात की.
ली छ्यांग ने कहा कि इस वर्ष सितंबर में चीनी President शी चिनफिंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग में मंगोलियाई President उखनागीन खुरेलसुह से मुलाकात की, तथा चीन-मंगोलिया संबंधों को गहरा करने और विकसित करने की दिशा और खाका रेखांकित किया. चीन चीन-मंगोलिया साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के मार्गदर्शन में, रणनीतिक संचार को मजबूत करने, एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं का सम्मान करने और खनिज ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और संपर्क में व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करने, लोगों के बीच आदान-प्रदान को गहरा करने और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को निरंतर गहरा और मजबूत करने को बढ़ावा देने के लिए मंगोलिया के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. चीन क्षेत्रीय मामलों पर मंगोलिया के साथ संचार और समन्वय को भी मजबूत करने को तैयार है.
जंदनशातर ने कहा कि मंगोलिया एक-चीन की नीति का दृढ़ता से पालन करता है और दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने के लिए चीन के साथ काम करने, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने, शांगहाई सहयोग संगठन जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने और क्षेत्रीय शांति और विकास को बढ़ावा देने में अधिक योगदान देने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/