बीजिंग, 28 मई . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने कुआलालंपुर में आसियान-चीन-जीसीसी शिखर सम्मेलन में भाग लिया. सम्मेलन का विषय है “एक साथ अवसर पैदा करना और समृद्धि साझा करना.” आसियान और जीसीसी के सदस्य देश, आसियान पर्यवेक्षकों के नेता और आसियान व जीसीसी के महासचिव इसमें शामिल हुए.
ली छ्यांग ने कहा कि चीन, आसियान और जीसीसी देशों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान का लंबा इतिहास रहा है. अशांत अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति और सुस्त विश्व आर्थिक विकास की पृष्ठभूमि में, हमने त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन जैसे संचार मंच और सहयोग तंत्र की स्थापना की है, जिसे क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग में एक बड़ी पहल माना जा सकता है. तीनों पक्षों के बीच घनिष्ठ संबंध और सहयोग प्रत्येक पक्ष की आर्थिक समृद्धि और एशिया, यहां तक कि दुनिया के शांतिपूर्ण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
इस शिखर सम्मेलन में “आसियान-चीन-जीसीसी शिखर सम्मेलन का संयुक्त वक्तव्य” अपनाया गया.
स्थानीय समयानुसार 27 मई की दोपहर को चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने कुआलालंपुर में आसियान-चीन-जीसीसी शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनामी प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह से मुलाकात की.
ली छ्यांग ने कहा कि कुछ समय पहले सीपीसी महासचिव और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की वियतनाम की राजकीय यात्रा पूरी तरह सफल रही. चीन यात्रा के परिणामों को लागू करने, उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखने, राजनीतिक आपसी विश्वास को गहरा करने, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक सहयोग को उच्च गुणवत्ता और गहरे स्तर पर बढ़ावा देने के लिए वियतनाम के साथ काम करने को तैयार है. चीन खुले विकास पर कायम रहेगा और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय और वैश्विक आर्थिक और व्यापार व्यवस्था की रक्षा करने और ग्लोबल साउथ देशों के आम हितों की रक्षा करने के लिए वियतनाम के साथ संचार और सहयोग को मजबूत करने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/