नई दिल्ली, 21 दिसंबर . एलजी वी.के. सक्सेना द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आबकारी नीति मामले में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह खबर झूठी है. एलजी सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी है. यह पूरी तरह से फर्जी खबर है. अगर ऐसी कोई बात है तो उन्हें पहले दस्तावेज या प्रतियां दिखानी चाहिए.
प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, एलजी वीके सक्सेना ने ईडी को केजरीवाल के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं दी है. ये झूठी ख़बर है. अगर ईडी को मंज़ूरी दी है, तो उसकी कॉपी दिखाओ.
स्कूलों में बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान करने के एमसीडी के आदेश पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा अब इस तरह से हमारे पूर्वांचली भाइयों और बहनों का अपमान कर रही है. यह वे लोग हैं, जिन्होंने दिल्ली के विकास में अपना योगदान दिया है. पिछले 30 से 40 साल से वह यहां पर रह रहे हैं. देश में कहीं भी अगर रोहिंग्या हैं, तो यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विफलता को दर्शाता है. दिल्ली में रोहिंग्या को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पहले ही कह चुके हैं. मैं समझती हूं कि उनसे सवाल किया जाना चाहिए. भाजपा बुरी तरह से बौखलाई हुई है. उन्हें दिल्ली की आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार दिखाई दे रही है. इसलिए वोटरों के वोट काटने का षडयंत्र रचा जा रहा है. इसका लाभ भाजपा को होगा. लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल ने आदेश दिया था कि दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान की जाए. दिल्ली पुलिस ने शाहदरा इलाके में कुछ दिनों तक जांच पड़ताल भी की थी. कुछ दिनों पहले वसंतकुंज में बसी झुग्गियों में भाजपा नेता भी जांच पड़ताल के लिए पहुंचे थे.
–
डीकेएम/