
उदयपुर (Udaipur). जिले के कुराबड़ क्षेत्र में सोमवार (Monday) सुबह तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. भैरुजी बावजी स्थानक के पास ग्रामीणों ने तेंदुए देखा तो उसे घेर लिया. बाद में इसकी सूचना कुराबड़ रेंज के अधिकारी दिलीप गुर्जर को दी. ग्रामीणों की सूचना पर उदयपुर (Udaipur) से वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जहां तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया गया. पैंथर को तेज बुखार था और उसे चलने-फिरने में तकलीफ हो रही थी जिससे वह आसपास के क्षेत्रों में ही था. इस बीमार पैंथर का इलाज किया जा रहा हैं.