देवास में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर तेंदुए का हमला

देवास, 16 मई . मध्य प्रदेश के देवास जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे ग्रामीण पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में घायल हुए ग्रामीण को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, खातेगांव के विक्रमपुर सब रेंज के अंतर्गत आने वाले अमला-हरण गांव के बीच जंगल में जगदीश माली तेंदूपत्ता तोड़ने के काम में लगा था.

इसी दौरान एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. साथ में तेंदूपत्ता तोड़ रहे साथियों ने शोर मचाया और आग जलाई. तब तेंदुआ मौके से भाग गया.

तेंदुए के हमले से घायल हुए जगदीश के शरीर पर कई स्थानों पर नाखूनों के निशान हैं.

बताया गया है कि जिले के अधिकारियों ने गुरुवार से तेंदूपत्ता तुड़ाई का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे, मगर ग्रामीण उससे पहले ही तेंदूपत्ता तोड़ने के काम में लग गए.

एसएनपी/