भोजपुर, 15 अप्रैल . बिहार के भोजपुर जिले में एक तेंदुए ने ऐसा आतंक मचाया कि लोग अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं. लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. इस तेंदुए ने अब तक तीन लोगों पर हमला किया है. ऐसे में अगला नंबर किसका होगा? बस, इसी डर के साए में ग्रामीण जीने को मजबूर हैं.
अब तक इस खूंखार तेंदुए ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन लोगों पर हमला किया है. एक महिला को घायल अवस्था में सदर अस्पताल भेजना पड़ा, जबकि एक युवक को पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, एक युवक के गले पर तेंदुए ने इस कदर हमला किया कि उसे लहूलुहान अवस्था में ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
59 वर्षीय आशा देवी अपने खेत में कटाई करने गई थी, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाती, तेंदुआ उन्हें बुरी तरह जख्मी कर चुका था. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फौरन महिला को जख्मी अवस्था में ही आरा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां समुचित उपचार उपलब्ध नहीं होने की वजह से उन्हें तत्काल पटना रेफर कर दिया गया.
इस घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश के लिए फौरन सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक तेंदुए के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतते हुए अपने घरों में ही रहने की अपील की है. इसके अलावा अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वो बिल्कुल भी ना घबराएं, तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
फॉरेस्ट रेंजर रंजन कुमार सिंह और शिवनंदन चौधरी ने बताया कि हम घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो कौन-सा जानवर था. हालांकि, उस जानवर की तलाश के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया है. पटना से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है. हमने ग्रामीणों को स्पष्ट कर दिया है कि घबराने की जरूरत नहीं है. हम उस जानवर को पकड़ लेंगे.
–
एसएचके/